दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता)भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय में दिनांक 7 मार्च 2025 को शासन के निर्देशानुसार, प्राचार्य डॉ राम सेवक सिंह यादव की अध्यक्षता में “पढ़े महाविद्यालय एवं बढ़े महाविद्यालय” कार्यक्रम में पुस्तक वाचन, सभी प्राध्यापक एवं छात्र/छात्राओं द्वारा किया गया। इसी श्रेणी में “दहेज मुक्त भारत” पे प्रतिज्ञा ली गई कि दहेज ना लूंगा और ना ही दूंगा। दहेज प्रथा के खिलाफ जागरुक करूंगा और अपने जीवन में पूरी निष्ठा ईमानदारी से भारत को एक दहेज मुक्त समतामूलक, जिम्मेदार और स्वास्थ्य विचारों का पोषक समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। इसी क्रम में नशा मुक्त भारत पर सभी उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि किसी भी प्रकार के नशे अथवा मादक पदार्थ का सेवन न स्वयं करूंगा ना ही अन्य को प्रोत्साहित करूंगा। नशे से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभाव के बारे में परिवार मित्र, समाज व जन जन को जागरूक करूंगा।कार्यक्रम का संचालन डॉ अंकिता चंद्र द्वारा किया गया। जिसमें समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
