बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए महज 10 दिन का समय बचा है लेकिन इसमें सोनभद्र जिले से प्रतिभाग करने वाली कंपोजिट विद्यालय बीजपुर की कबड्डी टीम की प्रैक्टिस और अन्य तैयारियां धरातल पर ही दम तोड़ रही है।टीम के खिलाड़ी अपने कोच के इंतजार में एक एक दिन ब्यतीत कर रहे हैं वहीं अधिकारी भी इस महत्वपूर्ण मुद्दे को हल्के में ले कर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है।जानकारी के अनुसार कंपोजिट विद्यालय बीजपुर की कबड्डी टीम 18 मार्च को कानपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेगी लेकिन एन मौके एबीएसए म्योरपुर द्वारा खेल शिक्षक विमलेश यादव को कंपोजिट विद्यालय नेमना अटैच कर दिया गया गया जिससे खिलाड़ियों की तैयारियाँ जहां की तहां धरी रह गई इससे खिलाड़ियों में मायूसी छा गई है। कोच को दूसरे विद्यालय भेज दिए जाने से हतोत्साहित बच्चे अब खेल का विजय का पताका लहराएंगे ही यह संदेहास्पद और नामुमकिन सा लगने लगा है। गौरतलब हो की बीजपुर विद्यालय से एबीएसए द्वारा खेल शिक्षक सहित तीन अन्य शिक्षकों को भी दूसरे विद्यालय में छात्र हित के नाम पर अन्यत्र विद्यालयों पर भेजा गया है जिसके कारण विगत 5 दिनों से 300 के छात्र संख्या वाला बीजपुर कम्पोजिट विद्यालय महज दो शिक्षकों के सहारे किसी तरह से ठेल ढकेल चलाया जा रहा है। अब ऐसे में राज्य स्तर के प्रतिभागी स्कूल के खिलाड़ी छात्रों के हित की उपेक्षा की जा रही है इससे बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावक आक्रोशित हैं तो एबीएसए चुप्पी साधे केवल अपनी राजनीतिक साठ गांठ फीट करने में लगे हुए हैं।इस बाबत बीएसए मुकुल आनन्द पांडेय को फोन किया गया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नही हुआ।
