April 11, 2025 6:21 am

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर संपन्न

– बैठक में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर यादव की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया

सोनभद्र। आज समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहार यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर की गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया एवं संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए जन पंचायत अनवर चलता रहेगा। इसलिए समाजवादी पार्टी के एक- एक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि आप लोग अपने- अपने क्षेत्र में पीडीए जन पंचायत के माध्यम से जनता को जागरूक करने का काम करें। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि भाजपा पीडीए समुदाय को खत्म करना चाहती है। यह सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है। इसे किसान नौजवान आदिवासी गरीब मजदूर के लोगों से कोई लेना देना नहीं है। बैठक के अंत में 2 मिनट का शोक संवेदना व्यक्त किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई की बालेश्वर यादव की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार वालों को ईश्वर सहन की शक्ति प्रदान करें। बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी, पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल, श्याम बिहारी यादव, संजय यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, अनिल प्रधान, वेदमनी शुक्ला, राम प्यारे सिंह पटेल, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, सुरेश यादव, अशोक पटेल, त्रिपुरारी गौड़, कौशल बिन्द, प्रकाश यादव, शिवनारायण चौहान, भोलानाथ निषाद, राजेश विश्वकर्मा, सनी पटेल, बाबूलाल यादव, मन्नू पांडे, महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर, राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र मौर्य, राम लखन यादव, अजय, रवि कुमार गौड़, दीनानाथ अग्रवाल, दशरथ यादव, कुमारी मंदाकिनी पांडे, कुमारी निधि पांडे, पीयूष यादव, बिंदु यादव, पवन पटेल, सत्यम पांडे, फारूक अली, जिलानी, कृपा शंकर चौहान, परशुराम यादव, मोहम्मद हफीज, फुलिन सरदार, पारब्रह्म सिंह के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!