June 24, 2025 9:02 pm

दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.03.2025 को समय 21.40 बजे वाराणसी- शक्तिनगर राज्य मार्ग पर बिहारी ढाबा व मम्मी ढाबा के बीच में खड़ी एक ट्रक डीसीएम संख्या AS 25 EC 2061 से 02- 02 किलोग्राम के 85 बंडल व 01- 01 किलोग्राम के 95 बंडल में कुल 2 क्विन्टल 65 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत रुपया 53 लाख) के साथ 2 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। शेष लिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-236/2025 धारा 8/20/27ए/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो की गाड़ी मे गांजा (मादक पदार्थ) लदा हुआ है, जो टीन सेड वेल्डिंग करके जाम कर बनाई गयी स्कीम के अन्दर रखा हुआ है । ट्रक के पीछे वाले दरवाजे को पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से खोलवा कर टीन सेट वेल्डिंग कर बनाई गयी स्कीम के टीन सेड को तोड़ कर चेक किया गया तो ट्रक के अन्दर प्लास्टिक के टेप से लिपटे हुए छोटे बड़े बंडल पाये गये 02- 02 किलो ग्राम 85 बंडल व 01- 01 किलो ग्राम के 95 बंडल कुल 2 कुन्तल 65 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ ।
गांजा के सम्बन्ध मे पूछने पर दोनो व्यक्तियों ने बताया कि दिनांक- 28.02.2025 को हम लोग पंजाब से वाराणसी आये और वाराणसी में एक व्यक्ति मिट्ठू निवासी रायकोट मिला, उसने हम लोगों को गाड़ी दिया और गाड़ी मालिक जसविंदर सिंह जस्सा निवासी बरनाला ट्राई डेल्टा तौलिया फैक्ट्री, पंजाब व मिट्ठू गाड़ी देने के बाद बताया कि बलांगीर, उड़िसा जाना है तुम लोग जाओ वहां पर हमारे आदमी हैं, वहां से गांजा लाना है। वहीं से गांजा गाड़ी में लोड़ करवा कर ले आकर हम लोगो को गाड़ी दिया और बताया कि तुम लोग इस गाड़ी को प्रयागराज पहुँचा दो तुम लोगों को 1.50 लाख रुपया मिल जायेगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार राय, थाना रॉबर्ट्सगंज
निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, प्रभारी एसओजी
निरीक्षक नागेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस
उ0नि0 बृजेश कुमार दूबे, थाना रॉबर्ट्सगंज
उ0नि0 संजय सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज
हे0का0 सतीश पटेल, हे0का0 संजय चौहान, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम कुमार चौरसिया, का0 अजीत यादव, एसओजी टीम
हे0कां0 हेमन्त बारी, हे0कां0 अवधेश प्रजापति, थाना रॉबर्ट्सगंज

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!