सोनभद्र/दुद्धी क़स्बे में स्थित 11 मोबाइल दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कॉपीराइट की धारा 63/68 के तहत मुकदमा दर्ज किया | यह कार्रवाई आरचिक म्यूजिक म्यूजिक एलएलपी भोपाल के प्रतिनिधि रमेश कुमार के दिए गए तहरीर पर दर्ज किया गया |
कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि जांच के दौरान दुद्धी क़स्बे कुल 11 मोबाइल शॉप के दुकानदार उनकी संस्था व उनके सहयोगी संस्था के गाने व वीडियोज संस्था के बिना एनओसी व अनुमति के चिप डाउनलोडिंग करते पाए गए |इसे लेकर गुरुवार को उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ।उन्होंने बताया कि उक्त दुकानदारों में 7 के पास से लैपटॉप जब्त की गई थी वहीं 4 दुकानदारों ने लैपटॉप हटा लिया था|
उक्त मामले में प्रभारीनिरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि 11 दुकानदारो के खिलाफ़ मुकदमा संo 56/25 के तहत 1957 की कॉपीराइट की धारा 63/68 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है | जिसमें राहुल मो० शाप ,सोनू मो० शाप ,धनराज मो० केयरअनूप मो0 शाप ,आर0के मो० शाप,विवेक कम्प्यूटर शिवम मो० शाप ,सूर्या मो० शाप ,अखिल मो० शाप
अखिलेश मो० एण्ड वाच केयर,धीरज मोबाइल शॉप।उधर इस तरह की कार्रवाई से मोबाइल दुकानदारों में हड़कंप मच गया है|
