– डीएम, पूर्व सांसद और सीडीओ ने सम्मानित किया
– निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया
सोनभद्र। सदर विकास के उरमौरा में स्थित डाइट परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम बद्रीनाथ सिंह, पूर्व सांसद रामशकल और विशिष्ट अतिथि जागृति अवस्थी ने कक्षा एक और दो के निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
डीएम ने डीआईओएस जयराम सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय से शासन के मंशानुरूप बच्चों को दिए जा रहे शिक्षा के बारे में जानकारी भी ली। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय सिंह, महेंद्र मौर्य, बृजेश सिंह, प्रेम शंकर राम, लोकेश मिशा, जिला समन्यवक अरविन्द पाठक, जय किशोर वर्मा, अवधेश भारती आदि मौजूद रहे। संचालन आनंद त्रिपाठी ने किया।

Author: Pramod Gupta
Hello