सोनभद्र। जनपद की सभी अंग्रेजी शराब और बियर की दुकानों का आवंटन आज ई-लॉटरी द्वारा होगा। आबकारी विभाग के डीईओ प्रवीण पांडेय ने बताया कि जनपद में कुल 132 दुकान देसी शराब की हैं और 88 दुकान कंपोजिट शॉप की हैं। एक मात्र मॉडल शॉप रॉबर्ट्सगंज में है। इन दुकानों के लिए 14 फरवरी से पंजीकरण प्रारंभ किया गया था और आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक निर्धारित थी। सभी दुकानों के लिए अंतिम तिथि तक कुल 3631 ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं और इन फार्मो की बिक्री से सरकार को 17 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। अब अंग्रेजी शराब की दुकान या बियर की दुकान के स्थान पर कंपोजिट शॉप लिखा जाएगा और इन कंपोजिट शॉप पर अंग्रेजी शराब व बियर की बिक्री एक साथ की जाएगी। यह बदलाव उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि अब उन्हें एक ही दुकान पर अंग्रेजी शराब और बियर मिलेगी। वही समस्त आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया आज जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर विकास भवन के पीछे सोनभद्र में संपन्न की जाएगी। डीईओ प्रवीण पांडेय ने बताया कि ई लॉटरी में प्रतिभाग कर रहे समस्त आवेदक आज दोपहर 1:30 बजे तक उपरोक्त स्थान पर उपस्थित हो जाए। आवेदकों को पहचान हेतु ई लॉटरी पोर्टल से निर्गत फोटो युक्त पंजीकरण स्लिप के आधार पर ही ई लॉटरी परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।

Author: Pramod Gupta
Hello