बीजपुर/सोनभद्र (बिनोद गुप्त)आगामी त्योहार होली के मद्देनजर बुधवार को बीजपुर थाना प्रांगण में क्षेत्राधिकारी दुद्धि प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में श्री चंदेल ने उपस्थित संभ्रांतजनो को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और कहा कि शोशल मीडिया या अन्य तरह से अफवाह फैलाने वालों को कतई बख्शा नही जाएगा उनके ऊपर शख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने क्षेत्र में जलने वाली होलिकाओ के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली एसएचओ ने कहा कि त्यौहार के दिन अगर कोई असमाजिक तत्व उत्पात करने की कोशिश करे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी थाना क्षेत्र के 16 गावो में 63 स्थानों पर होलिका दहन होगा और होलिका दहन के दिन डी जे प्रतिबंधित रहेगा लेकिन साउंड सिस्टम मानक के अनुसार बजा सकते हैं इस मौके पर निरीक्षक क्राइम आर के सिंह, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, ग्राम प्रधान डोडहर के पी पाल, रजमिलान बद्रीनाथ,सिरसोती विजय सिंह,सुरेंद्र अग्रहरि,सलीम खान,मो.मुख्तार आलम,नईम अंसारी, सहित काफी संख्या में संभ्रांतजन उपस्थित रहे।
