सोनभद्र। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अनोखी पहल की है। जिसमें उन श्रद्धालुओं को गंगाजल वितरित किया जा रहा है जो किसी कारणवश महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करने से चूक गए थे। रॉबर्ट्सगंज नगर मे शीतला मंदिर चौक, वीरेश्वर महादेव मंदिर एवं अन्य स्थानों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा संगम के जल का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया।फायर ब्रिगेड के अधिकारी श्रीराम साहनी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा को लेकर तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अपने क्षेत्र में लौटने के दौरान त्रिवेणी संगम से गंगाजल लेकर अपने जिलों के लिए निकली हैं। सोनभद्र जनपद से दो फायर टेंकर गईं थीं, जिनमें 2500 और 2000 लीटर गंगाजल लाया गया है। गंगाजल के वितरण कार्यक्रम से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
श्रद्धालुओं ने कहा कि गंगा जल घर के पानी में डालकर घर में ही आस्था की डुबकी लगाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। योगी सरकार की इस पहल का सभी लोगों ने सराहना की है।

Author: Pramod Gupta
Hello