बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) एनटीपीसी रिहंद परियोजना में निर्माण कार्य कर रही कम्पनी मित्सुबिशी पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बुधवार को आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी व कंपोजिट विद्यालय बीजपुर के प्रांगण में 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को दैनिक जीवन मे सुरक्षा के महत्व को बताते हुए जागरूक किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।मित्सुबिशी पॉवर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की रिहंद इकाई द्वारा सुरक्षा और स्वास्थ्य विकसित भारत के लिए अति आवश्यक की थीम पर मनाये जा रहे 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय में सुरक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ताड़कनाथ दुबे ने मुख्य अतिथि राहुल गुप्ता साइट मैनेजर मित्सुबिशी रिहंद को पुष्पगुच्छ भेंटकर व बैज अलंकरण कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गोपीनाथ रेड्डी कोर्डिनेशन प्रमुख अजय सिंह राजपूत मैकेनिकल प्रमुख विमल अवस्थी सिविल प्रमुख सेंथिल कुमार इलेक्ट्रिकल प्रमुख नीरज पांडेय सेफ्टी लीड अजित कुमार मानव संसाधन को विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर बैज अलंकृत कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तथा विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर राहुल गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए दैनिक जीवन में सुरक्षा के महत्व को समझाया।उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा,सड़क सुरक्षा,कार्यस्थल सुरक्षा आदि के बारे में बच्चों को बताया।इस दौरान श्री गुप्ता ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाने व शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कम्पनी द्वारा पुरस्कार दिए जाने की भी घोषणा की। विशिष्ट अतिथि नीरज पांडेय व गोपीनाथ रेड्डी ने भी बच्चों को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया।इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया तथा विद्यालय के सभी बच्चों को स्नैक व पेन भी वितरित किया गया।कार्यक्रम को आयोजित करने में मित्सुबिसी पॉवर के जयप्रकाश गुप्ता व कुबेर कम्पनी के धनंजय कुमार सिंह ने अपनी पूरी सुरक्षा टीम मेंबर के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संदीप राय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकायें तथा बच्चे मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello