October 15, 2025 2:08 pm

कम्पोजिट बिद्यालय बीजपुर में खेल कोच विहीन कबड्डी टीम का जिम्मेदार कौन

बीजपुर(सोनभद्र)शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर अंतर्गत बीजपुर कम्पोजिट विद्यालय पर जिस तीन शिक्षकों की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन की बदौलत बच्चे कानपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सोनभद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे उन्हीं शिक्षकों को एबीएसए द्वारा गुटबाज अनुशासनहीन गाली गलौज करने वाला बता कर स्कूल से हटवा दिया जाना क्षेत्र में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।खेल कोच विमलेश यादव नारायण दास गुप्ता के मार्गदर्शन में कंपोजिट विद्यालय बीजपुर कब्बड्डी टीम ने ब्लॉक जिला मंडल स्तर पर पदक जीत कर अब प्रदेश स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाने जाना है लेकिन दुर्भाग्य उस खेल टीम के पास आज उनका खेल कोच शिक्षक और मार्गदर्शक ही नहीं है। खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपने शिक्षकों की आवश्यकता है लेकिन एबीएसए उन शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में भेज कर खेल की सारी तैयारियों को तहस नहस कर दिया है।गौरतलब हो की जिन शिक्षकों को एबीएसए गाली गलौज वाला गुटबाज और बच्चों का भविष्य बर्बाद करने वाला बताया है उन्हीं शिक्षकों को डेढ़ माह पहले म्योरपुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठि में बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया था।अब चर्चा का यह विषय बना हुआ है कि डेढ माह में उक्त शिक्षक इतने बुरे कैसे हो गए कि उन्हें विद्यालय से ही हटा दिया गया।जनपद सोनभद्र का मान बढ़ाने वाला कंपोजिट विद्यालय बीजपुर कब्बड्डी टीम की तैयारियां फिलहाल ठप्प पड़ी है ऐसे में कानपुर में होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कोई चूक रह गई तो जिम्मेदार कौन होगा।इस सम्बन्ध में सम्बन्धित शिक्षकों से बात कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन लोग एबीएसए के दहशतगर्द माहौल में कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं दिखे अब देखना है की यह कब्बड्डी टीम प्रदेश में परचम लहरा कर कमाल कर पाती है या कोच विहीन बच्चों का जोश इस बार एबीएसए के कारण राष्ट्रीय खेल भी भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!