सोनभद्र। घोरावल विधानसभा क्षेत्र में धोवा पम्प से घुवास तक नहर की साफ-सफाई के लिए लगाए गए श्रमिकों का भुगतान न होने के कारण सोमवार को कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ के नेतृत्व में श्रमिकों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर मजदूरी भुगतान कराने की मांग की
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ ने बताया कि कडिया गांव के लगभग 90 श्रमिकों से 14-15 दिन इस नहर की साफ सफाई का काम कराया गया, लेकिन केवल 2-3 दिन का भुगतान किया गया। शेष भुगतान के लिए श्रमिक परेशान हो रहे हैं। इसके लिए संबंधितो को फोन लगाने पर भी उनसे बात नहीं होती। रामराज सिंह गौड़ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि होली के त्योहार से पहले श्रमिकों का पारिश्रमिक दिलवाया जाए, अन्यथा श्रमिको को धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पूर्व प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ शीतला प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष लल्लूराम पांडे के साथ श्रमिकों में रामवती,बरफी,शीला, किस्मतिया, प्रभावती, सुनीता, उषा आदि उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello