सोनभद्र। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकांत के नेतृत्व में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि 28 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद मथुरा में एक दलित परिवार से मिलने गए थे, लेकिन उनके काफिले पर पथराव कर दिया गया।
भीम आर्मी ने इसे सुनियोजित हमला बताया है और कहा है कि यह हमला न केवल चंद्रशेखर आजाद पर, बल्कि भारतीय संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों पर भी है। राष्ट्रपति महोदय से हम मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।दलितों पर बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाये जाए। गांव सिर्रेला के मृतक परिवार को 25 लाख रुपये और गांव भगत सिंह नगलिया के घायलों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए। घायलों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा के लिए फोर्स की मांग की जाती है। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल राव, विधानसभा अध्यक्ष संजय भारती, विनोद बौद्धाचार्य,डॉ सुरेंद्र सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello