– बैठक के दौरान कलमकारों की स्वतंत्रता व उनके साथ हो रहे घटनाओं पर की गईं चर्चा
सोनभद्र। आज पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की बैठक चोपन क्षेत्र के सोमेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित किया गया, बैठक में क्षेत्र के समस्त पत्रकार सम्मिलित हुए, बैठक में सर्वसम्मति से कृपा शंकर पांडे को पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति चोपन इकाई का अध्यक्ष चुन लिया गया
बैठक के दौरान कलमकारों की स्वतंत्रता व उनके साथ हो रहे घटनाओं पर चर्चा की गई, बैठक में पत्रकारों की स्वतंत्रता का हनन के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए के लिए एक मत रहे, चोपन इकाई संगठन के संरक्षक के रूप में संतोष मिश्रा के द्वारा कृपा शंकर पांडेय को माला पहनकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, साथ ही मौजूद विजय साहनी को उपाध्यक्ष तौर पर संरक्षक विजय अग्रहरी द्वारा स्वागत किया गया
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, संतोष मिश्रा, रवि पांडेय, अजय सिंह, अनुज जायसवाल, विजय साहनी, विकास कुमार हलचल, अशोक कुमार, विजय अग्रहरी, भारत कुमार, कामेश्वर विश्वकर्मा, घनश्याम पांडेय, संतोष साहनी, धर्मेंद्र दुबे, राधा रमन पांडेय, प्रमोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello