बीजपुर(सोनभद्र)म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर में शिक्षकों अभिवावकों मीडिया तथा नेताओं से वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे एबीएसए के कारण पठन पाठन चौपट हो गया है अब उनके चहेते खासमखास संकूल शिक्षक को हटाने की मांग मुखर होने लगी है।इस वर्चस्व की लड़ाई में बच्चों की पढ़ाई बाधित होने से आक्रोशित दर्जनों अभिवावकों ने शनिवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर में तत्काल पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध कराने की मांग की है। अभिभावक महेंद्र रामेश्वर राजेश राम दयाल गोपाल धानुकधारी वीडी राम सन्तोष दयाशंकर बद्री जवाहिर आदि ने बताया कि उनके सभी बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं लेकिन शनिवार से बच्चों की पढ़ाई पर ब्रेक लग गया है।अभिभावक बताते हैं कि शनिवार को बिद्यालय पर 12 में 4 शिक्षक ही उपस्थित थे जब कि बच्चों की संख्या अधिक थी जिसके कारण दिन भर बच्चे जहां तहां फील्ड में खेलकूद कर अपने घर लौट गए।गौरतलब हो कि अधिकारियों द्वारा तत्कालीन प्रधानाध्यापक आशारानी को निलंबित कर नेमना कम्पोजिट बिद्यालय भेज दिया गया है वहीं शिक्षिका सरोज को सीसीएल अवकाश पर भेज दिया गया विद्यालय के दो शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगाई गयी है।जो शिक्षक पढ़ाते थे उन्हें दूसरे अलग अलग विद्यालयों में छात्रों का हित देखने के लिए अटैच कर दिया गया है।आक्रोशित अभिभावकों ने कहा कि आयेदिन एबीएसए की तानाशाही और उनके निजी स्वार्थ की पूर्ति में बीजपुर कंपोजिट विद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।शासन के मंशा विपरीत अधिकारी टीचरों के अटैचमेंट का खेल खेल रहे हैं जो बच्चों के हित मे ठीक नही है।ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर चेतावनी दी है कि अगर यहाँ के विद्यालय में जल्द पठन पाठन ठीक नही हुआ तो बिद्यालय के गेट पर शिक्षा विभाग के खिलाफ जल्द बड़ा आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।अभिभावकों ने इस कि शिकायत जिला पंचायत सदस्य जरहा रामविचार सिंह गोड़ से उनके आवास पर पहुँच कर किया और तत्काल शिक्षा ब्यवस्था में सुधार के साथ स्कूल में पर्याप्त टीचर तैनाती की मांग की जिला पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी और बीएसए से वार्ता कर ब्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया।
