बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) नधिरा उपकेंद्र के बकरिहवा फीडर अंतर्गत महुली गाँव के टोला जलजलिया में दो महीने से 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है।उक्त ट्रांसफॉर्मर से पोषित बस्ती के लगभग 50 घरों में अंधेरा पसरा पड़ा है बिजली के अभाव में पेयजल की किल्लत के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा में बच्चों की पढ़ाई लिखाई चौपट हो रही है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत 1912 टोल फ्री नम्बर पर किया लेकिन दो महीने बाद भी मामला जश के तश पड़ा है।ग्रामीण लक्ष्मण यादव रामसागर राधेश्याम अवधेश लल्लू गुप्ता लाल प्रताप विसुनकान्ति संतलाल काशी राम सहित अनेक ने बताया कि जेई बिहारी लाल से बार बार बात की गयी लेकिन केवल आज कल लगेगा का बहाना बनाया जा रहा है।इस बाबत एसडीओ म्योरपुर शिवम गुप्ता ने कहा कि हमको जानकारी नही थी अब हुई है एक दो दिन में लगवा दिया जाएगा।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 360