सोनभद्र / शनिवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा एसबीआई एटीएम पर प्रदर्शन कर एटीएम को तुरंत चालू करने की मांग की गई ! इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एड ने कहा कि कचहरी परिसर रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से करीब पंद्रह दिन से पैसा नही निकल रहा है बैंक के उच्च अधिकारियों से मांग है कि तुरन्त बन्द एटीएम मशीन चालू किया जाय वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार यादव ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम मशीन अक्सर बंद रहने से बैंक के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद न्यायालय परिसर में स्थित एटीएम से वकीलों,वादकारियों, कचहरी के कर्मचारियों और राहगीरों को पैसा निकालने में सहूलियत रहती है, परंतु इधर करीब पंद्रह दिन से एटीएम से पैसा नही रहने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं तथा एटीएम का शटर गिरा रहता है, बैंक को तुरन्त जनहित में इस ओर ध्यान देकर बंद एटीएम मशीन को तत्तकाल चालू किया जाय इस अवसर पर मौजूद सत्यप्रकाश कुशवाहा, राजेंद्र चौधरी, सुरेश सिंह कुशवाहा, अशोक कनौजिया,राजेश कुमार मौर्य, रमेश सिंह, अविनाश यादव, टीटू गुप्ता, अरुण कुमार सिंघल,अभिषेक सिंह, सुधीर कुमार, रामसजीवन चंद्रवंशी, दसरथ यादव आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे !
