बीजपुर(विनोद गुप्त) युवा क्रिकेट क्लब बुड़ा द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का बुधवार को फाइनल मुकाबला सेवकामोड क्रिकेट क्लब और युवा क्रिकेट क्लब बुड़ा के बीच 15 -15 ओवर के मुकाबले खेला गया जिसमें सेवकाडांड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकेश के 29 लॉर्ड्स विश्वकर्मा और आकाश के 25 -25 रनो के योगदान से 7 विकेट गवाकर युवा क्रिकेट क्लब बुड़ा को 149 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
जिसमें गेंदबाजी करते हुए अरविंद ने 3 ओवर में 3 रन दे कर 1 विकेट झटका साथ ही शुभम ने 3 विकेट झटका
जिसके जवाब में युवा क्रिकेट क्लब बुड़ा ने कैप्टन रमेश के 49 और वाँइस कैप्टन शुभम के 42 तथा प्रवीण के 21 रनों की बदौलत 11 ओवर में ही यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया।
गेंदबाजी में अश्वीन ने 3 तथा सतानंन्द ने 2 विकेट झटका
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब शुभम को मिला।
और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट लॉर्ड्स विश्वकर्मा को मिला युवा क्रिकेट क्लब बुडा ने फाइनल मैच में विजेता को दस हजार एक सौ एक रुपये रखा गया था। जबकि उपविजेता टीम को पाँच हजार एक सौ एक रुपये रखा गया था।फाइनल मैच में सेवकामोड और बुडा के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमे युवा क्रिकेट क्लब बुडा ने फाइनल मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा किया
विजेता टीम को दस हजार एक सौ एक रुपये और मैडल ट्रफी के साथ पुरूस्कार दिया गया।वहीं उप विजेता टीम को पाँच हजार एक सौ एक रुपये मैडल ट्रफी के साथ पुरस्कृत दिया गया।
युवा क्रिकेट क्लब बुण्डा खिलाडियो के नाम
कैप्टन रमेश जायसवाल
वाँइस कैप्टन शुभम जायसवाल, अनील, ओमप्रकाश अश्वीन, अरविंद, प्रवीण, संदीप, अमन, संदीप, गुलाब चन्द,व्यास जी
पुरस्कार वितरण में पिंडारी के ग्रामप्रधान रामसजीवन भारती, आयोजक श्याम सुंदर जायसवाल,अध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल उपाध्यक्ष प्रवीण जायसवाल, कोषाध्यक्ष अनील जायसवाल पूर्व ग्राम प्रधान धीरेंद्र जायसवाल, भूत पूर्व ग्राम प्रधान दीनानाथ जायसवाल, रामेश्वर जायसवाल, रामकृष्ण जायसवाल ,स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष ध्रुव नारायण जायसवाल, रामसखा जायसवाल उदयनारान जायसवाल उमाशंकर जायसवाल,विरेन्द्र गुप्ता रमेश जायसवाल रामचंद्र गुप्ता और ग्रामीण दर्शक मौजूद रहे।
कमेंट्री की जिम्मेदारी संकुल प्रभारी श्री धनंजय जी ने संभाली।
