दुद्धी/ सोनभद्र:शुक्रवार सुबह कस्बे के दो लोगों की अलग-अलग स्थानों पर मौत होने से सनसनी फैल गई। जहां पुलिस ने एक शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया वही दूसरे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के मुताबिक कस्बे के रामलीला मैदान में दुकानों पर काम करने वाले एक बुजुर्ग मजदूर का शव खुले आसमान के नीचे सुबह राहगीरों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और शव की शिनाख्त भग्गड़ (60 वर्ष), पुत्र बीरबल, निवासी वार्ड नंबर 1, दुद्धी के रूप में की।वही दूसरी घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है, जहां मोनू खान पुत्र स्व. समीउल्लाह खान, निवासी वार्ड नंबर 6, दुद्धी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई के अनुसार, मोनू खान घर की सीढ़ी से गिर गए थे, जिसके बाद परिजनों व पड़ोसियों ने उन्हें तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई की। बुजुर्ग मजदूर भग्गड़ के शव को परिजनों को सौंप दिया, जबकि मोनू खान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
