बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) रिहंदेश्वर महादेव मंदिर एनटीपीसी रिहंदनगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित रामचरित मानस अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति हवन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। रामचरित मानस पाठ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हवन एवं आरती में परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव, वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, महाप्रबंधक संजय असाटी, वर्तिका महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती नीलू असाटी, मानव संसाधन विभाग के सर्वप्रिय अपर महाप्रबंधक बी के पांडे, धन्वंतरि चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी मोनीषा कुलश्रेष्ठ, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, प्रभात रंजन दीन, आदित्य कुमार सौरभ, मंदिर समिति के महासचिव प्रमोद द्विवेदी, रामजी द्विवेदी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, मोतीलाल सिंह, राकेश राय, अनिल त्रिपाठी, रूद्रदेव दूबे, रामानंद यादव, हरिओम मिश्रा, एस बी पाठक आदि ने विशेष रूप से भाग लिया। अवनीश पांडे एवं श्रीमती सोनी पांडे मुख्य यजमान की भूमिका में रहे। विद्वान पुरोहित शास्त्री जी ने श्रद्धालुओं को बताया कि रामचरित मानस जीवन में नैतिकता धर्म और राष्ट्र के प्रति प्रेम करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। तुलसी के राम सर्वशक्तिमान होते हुए भी मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। मानस की प्रत्येक चौपाई, दोहा, सोरठा और छंद लोगों को अच्छी सीख देती है। रामचरित मानस में भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी प्रसंगों का विस्तृत वर्णन है। यह हमलोगों के लिए अनुकरणीय है। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी परिसर, डोडहर, बीजपुर आदि गांवों के सैंकड़ों श्रद्धालुओं के साथ पूरा मंदिर समिति शामिल रहा।

Author: Pramod Gupta
Hello