– घर से पिकप को खींच ले जाने के मामले में सदर कोतवाली ने बाबा विश्वनाथ पार्किंग यार्ड सलखन के खिलाफ एफआईआर हुआ दर्ज।
सोनभद्र। सदर कोतवाली अंतर्गत पेटराही मोहन पाण्डेय पुत्र सुशील पाण्डेय टाटा पिकप UP64BT 8524 फाइनेंस कराया था। तथा उक्त वाहन को चला कर जीवन यापन करता था। समय समय पर वाहन का क़िस्त भी जमा करता था। बृहस्पतिवार को समय करीब 10 बजे ग्राम पेटराही पाण्डेय के घर पर आये लोग किशन पाण्डेय व उनके पिता भी मौजूद थे। घर पर काली कलर की चार पहिया वाहन आई और घर पर पहुचते ही लोग धमकी देने लगे जिसमें ओम प्रकाश फाइनेंसर व तीन चार व्यक्ति नाम पता अज्ञात UP 65 गाड़ी से आये थे। बाबा विश्वनाथ पार्किंग यार्ड सलखन में खड़ा करा दिया। वाहन खड़ा करने के बाद पीड़ित का आरोप है कि उनके भाई को धमकी देकर जबरजस्ती फार्म पर हस्ताक्षर भी बनवाये बाबा विश्वनाथ गार्ड सलखन की मिली भगत से उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा गलत व बेईमानी की नीयत से गाड़ी को गार्ड में रखवाया गया है।
वही थाना प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि बीती रात तहरीर के आधार पर बाबा विश्वनाथ यार्ड के खिलाफ विभिन्न धारावो में मुकदमा पंजीकृत किया गया 308(2),352,251(2) के तहत दर्ज हैं।
Author: Pramod Gupta
Hello