बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ के लिए क्षेत्र के युवा समाजसेवी राजेश केशरी ने श्रद्धालुओं में निशुल्क पानी गुड़ बतासा का स्टाल लगा कर निस्वार्थ सेवा भाव का परिचय देते हुए समाज सेवा का अग्रणी परिचय दिया।इस अवसर पर निशुल्क प्याऊ स्टाल का बीजपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने फीता काट कर मेले में आये भक्त श्रद्धालु लोगों को गुड़ बतासा खिला कर सुद्ध पानी पिलाया।बताते चले कि चेतवा निवासी राजेश केशरी समय समय पर गरीबो में वस्त्र वितरण करने के अलावा ठंडी के मौषम में जगह जगह अलाव जलाने के साथ गरीब कन्याओं की शादी में निस्वार्थ भाव से बढ़ चढ़ कर सहयोग के साथ गाँवो में पानी के टैंकर भेज विवाह छठ्ठी पूजा कथा शादी आदि धार्मिक सामाजिक आयोजनों में सहयोग किया करते हैं। युवा समाज सेवी राजेश केशरी के प्रयास की ग्रामीण खूब प्रसंसा करते हैं।

Author: Pramod Gupta
Hello