October 15, 2025 8:00 am

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार राय की लगातार कार्यवाई अवैध तरीके से खनन/परिवहन करने वाले एक अभियुक्त गिरफ्तार पासर व क्रेशर कम्पनी संचालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

सोनभद्र/ अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा पुलिश व खनन विभाग की टीम के संयुक्त अभियान के क्रम में खान निरीक्षक श्री मनोज कुमार के तहरीर के आधार पर 01 अदद ट्रक वाहन UP64 BT 6576 पर (32 घनमीटर गिट्टी लदा हुआ) व 01 नफर अभियुक्त साजन कुमार पुत्र लल्लू निवासी कोलान बस्ती, पोस्ट गुर्मा थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 206/2025 धारा 281, 303(2), 317(2), 61(2) भारतीय न्याय सहिता व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिवाहन नियमावली ,4/21 खान व खनिज अधि0 व 3 सार्वजनिक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त साजन कुमार उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया। वाहन स्वामी, वाहन को पास कराने वाले ब्लैक स्कार्पियो, एक अन्य पासर व स्टोन क्रेशर कम्पनी के मालिक को वांछित किया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण साजन कुमार पुत्र लल्लू निवासी कोलान बस्ती, पोस्ट गुर्मा थाना चोपन जनपद सोनभद्र

वांछित अभियुक्तगण का विवरण
1.उक्त वाहन स्वामी राहुल कुमार पुत्र शम्भू केशरी निवासी नन्दना थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
2.वाहन को पास कराने वाले ब्लैक स्कार्पियो वाहन संख्या UP64 AZ 8515 के स्वामी ।
3.वाहन को पास कराने वाले रोहित केशरी
4.वाहन में बिना खनिज प्रपत्र के गिट्टी लोड कराने वाले स्टोन क्रेशर निषाद स्टोन क्रेशिंग कम्पनी के मालिक लक्ष्मीनारायण पुत्र शम्भूनाथ निवासी डाला बाजार कोटा ओबरा थाना चोपन जनपद सोनभद्र। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम खान निरीक्षक श्री मनोज कुमार,उ0नि0 बृजेश दुबे चौकी प्रभारी काशी राम आवास थाना रॉबर्ट्सगंज मौजूद रहे

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!