ओबरा (सोनभद्र) महाशिव रात्रि के उपलक्ष्य में बुद्धवार को ओबरा नगर में निकली शिव बारात में मंत्री से लेकर संत्री तक, विभिन्न राजनीतिक दलो के स्वंयसेवियो की भारी भीड और बम-बम भोले के उद्घोष से नगर पूरी तरह से गुंजायमान रहा। बारात में प्रतीक स्वरूप देव, दानव, गंधर्व, विषधर, नन्दी आदि जंतुओ के वेशधारी श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा का भी प्रदर्शन किया। समाज कल्याण मंत्री सजीव कुमार गोड़ समेत भाजपा , आरएसएस, काग्रेस, सपा, बसपा एंव विभिन्न संगठनो के स्वंयसेवियो समेत सभी धर्म के लोगो ने जहां प्रतिभाग किया वही सर्वधर्मीय निकली बारात सौहार्द की मिसाल पेश कर गई। जगह जगह बारातियो के स्वागत के लिये तोरण द्वार सजाये गये थे। करूणेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण से निकली शिव बारात नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुये हनुमान मन्दिर होते हुये जामा मस्जिद ओबरा पर पडाव किया। जहा हिन्द गौरव वेल फेयर सोसाईटी के पदाधिकारियो ने सूक्ष्म जलपान समेत बारातियो का स्वागत किया। समाजकल्यण मंत्री सजीव गौंड ने बारातियो समेत कुछ मिनट वहा विश्राम कर स्वागातार्थी मुस्लिस समुदाय के लोगो से शिष्टाचार भेट की। अल सुबह से ही भूतेश्वर महादेव मन्दिर समेत समस्त शिवालयो में महिला एंव पुरूष दर्शनार्थियो का तांता लगा रहा। हर-हर महादेव व बम-बम भोले की पावन उद्घोष से नगर गुंजित रहा। बारात में धुरंधर शर्मा, आशुतोष सिंह, रमाशकर द्विवेदी, संजय बैसवार, श्रवण पासवान, राजू वैश्य, मनीष पाण्डेय, शिवदत्त दूबे, रिजवान अहमद, जेपी सिंह, अरविन्द सोनी, समीर माली, अमित गुप्ता, संजय कन्नौजिया, विशाल गुप्ता समेत भारी संख्या में बाराती मौजूद रहे।
शिव बारात: ओबरा के मुस्लिमों ने बारातियों का स्वागत कर फ़िर पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल
ओबरा (सोनभद्र)। महाशिव रात्रि के अवसर पर नगर में निकली विशाल शिव बारात का जगह-जगह तोरणद्वार सजा कर स्वागत किया गया। हिन्द गौरव वेलफेयर सोसाईटी ओबरा की ओर से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए इस वर्ष भी सदभावनार्थ बारातियो का बढ्र-चढ कर स्वागत किया गया। बाराती भी पूरे उत्साह के साथ पडाव कर हिन्द गौरव वेलफेयर सोसाईटी द्वारा किये गये सूक्ष्म जलपान और स्वागत के प्रति आभार व्यक्त किया। समाजकल्याण मंत्री संजीव गौड भी अपने लाव लस्कर के साथ कुछ देर हिन्द गौरव वेलफेयर सोसाईटी के पंडाल में मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ शिष्टाचार भेट कर आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष शहजादे खान, सचिव शमशाद आलम, कोषाध्यक्ष जुम्मन अंसारी, संरक्षक जियाउद्दीन चैधरी, शाहिद अख्तर, कमरूद्दीन, महमूद आलम, इमरान खान, खुर्शीद आलम, राज अली अंसारी, मो फिरोज, मो अली, सैयद आरिफ, मो शाकिर अंसारी, हैदर इमाम, शोएब खान, जीशान अहमद आदि मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello