August 1, 2025 8:24 am

महाशिवरात्रि का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया

घोरावल (सोनभद्र) स्थानीय तहसील में स्थित शिव पार्वती मंदिर सत्तद्वारी (शिवद्वार धाम) पर शिवरात्रि महापर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया। बताते चले कि शिवद्वार धाम जनपद का अति लोकप्रिय मंदिर है जहा शिवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर बहुत बड़ा मेला का आयोजन हुआ जिसमे लगभग लाखो भक्तो का भीड़ लगा रहा। जिसमे प्रशासन कि ओर से पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, विकाश खंड, राजस्व एवं आपदा विभाग इत्यादि के संयुक्त टीम के शकुसल प्रयास से मेला संपन्न हुआ। मंदिर प्रबंध समिति शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति कि ओर से भव्य प्रसाद (भंडारे )का आयोजन कराया गया। जिसमे संस्था के संरक्षक क्रांति ब्रह्मा अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र उपाध्यक्ष श्रीकांत दुबे, सचिव शिवनारायण सिंह सदस्यगण सर्वेश, शिवप्रसाद, कुंजबिहारी, ठाकुर प्रसाद, रामनिहोर, विनीत ,अमित, सूर्यकांत, सुप्रीत,राजन आदि संस्था से लगे वालंटियर के सहयोग से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। बताते चले कि जिलाप्रशासन कि ओर से व्यवस्था बिल्कुल चुस्त दुरुस्त मिली मंदिर प्रांगण में भक्तो द्वारा शांति पूर्वक दर्शन पूजन का क्रम चला मंदिर परिसर में अनियमित रूप से दुकान लगने से भक्तो को असुविधाओं और कठिनाइयो का सामना करना पड़ा श्रावण मास में आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर द्वारा भक्तो के सुविधाओं को देखते हुए स्वयं मंदिर पर मेला का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर से सभी दुकानों को हटवा दिया गया था। लेकिन इस महाशिवरात्रि पर्व पर कुछ लोकल दुकानों को नहीं हटवाया गया वही सफाई कर्मचारी और पुलिस बल के अथक परिश्रम से मेले को सकुशल संपन्न करवाया गया। मंदिर संस्था कि ओर से मांग उठी कि श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए मंदिर का सौंदरीकरण किया जाना अति आवश्यक हैं। जिससे भक्तो को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े उक्त मेला व्यवस्था में एसडीएम घोरावल राजेश कुमार सिंह, तहसीलदार नटवर सिंह, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, एसएचओ कमलेश पाल, चौकी प्रभारी शिवद्वार रामग्यान यादव, प्रधान सियाराम यादव, अमित, श्रीकांत, रविंद्र, राजन, सुप्रीत, रामनीहोर समेत आदि लोग सेवा भाव में उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!