बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)एनटीपीसी रिहंद परियोजना की खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों का कब्जा अभियान बदस्तूर जारी है जब कि जानकारी के बावजूद प्रबन्धन मौन है।बताया जाता है कि पुनर्वास प्रथम स्थित बेड़िया हनुमान मंदिर के पश्चिम रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग किनारे परियोजना की खाली पड़ी कीमती जमीन लगभग 70 फीट पर एक पक्ष अपना पट्टा बता कर कब्जा करने में लगा हुआ है तो दूसरा पक्ष 10 फीट जमीन पर बस्ती आबादी का कागज लेकर घूम रहा है।जानकारी के अनुसार 2400 वर्ग फुट का प्लॉट नम्बर 437 जो 1984 में रामलल्लू पुत्र गनपत के नाम एनटीपीसी ने दिया है लेकिन इसकी चौहद्दी में पूरब 438 नम्बर का एक पट्टा और है दोनों नम्बर के पट्टे पर बाजार में किसी दूसरे ब्यक्ति का वर्तमान समय मे कब्जा कर दुकान मकान बना लिया गया है।मंदिर के पास वाली खाली पड़ी जमीन को लेकर दो पक्षों में उपजे विवाद के बाद जाँच पड़ताल में राजस्व विभाग तहसील दुद्धि ने अपनी रिपोर्ट में 437 नम्बर के पट्टे को मौके से पाँच सौ मीटर दूर बीजपुर बाजार में होना बताया है और मंदिर के पास वाली खाली पड़ी जमीन को एनटीपीसी रिहंद परियोजना की बताई गई है बावजूद महीने भर से मकान निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है प्रबन्धन मौन है।लोगों का कहना है कि अगर समय रहते एनटीपीसी प्रबन्धन निर्माण कार्य पर रोक नही लगाती है तो भविष्य में यह निर्माण कार्य सिरदर्द साबित होगा।
