दुद्धी :सोनभद्र; (राकेश गुप्ता)जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश के अनुपालन में व्यापारी प्रशासन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल के संयोजन में स्थानीय कस्बे के एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया।प्रशासन एवं व्यापारी जागरूकता संवाद कार्यक्रम में सहायक अभियंता विद्युत तीर्थराज ने कहा कि कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ इस समय एक मुश्त समाधान दिवस 31 दिसंबर तक आयोजित है का लाभ उठावें साथ हीं दिन में विद्युत कटौती विद्युत विस्तार नगर में कराए जाने के लिए हों रहा है जिसका सहयोग करें। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी सोनभद्र वी एस मंण्डलमूर्ति ने कहा कि खाद्य पदार्थ की दुकान हमारे विभाग से गवर्नर होती है जिसका पंजीयन एवं लाइसेंस अनिवार्य रूप से आवश्यक है उपभोक्ता के सेहत का ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार का मिलावटी व्यापारी ना करें और कानूनी कार्रवाई से बचें। श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामकुमार ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नाबालिक बच्चों से कार्य न कराएं श्रम विभाग में पंजीयन जरूर मजदूरों का कराएं,साथहीँ जिला भवन एवं अंश निर्माण में 1% श्रम विभाग में अंशदान करें व्यापारी अपना भविष्य के लिए पेंशन बीमा योजना का लाभ लें। जिसमें 60 वर्ष बाद 3000 प्रतिमाह एवं मृत्यु उपरांत पत्नी को आधा पेंशन मिलेगा। श्रमिक आश्रित के परिजन को नवोदय विद्यालय में दाखिला से लेकर शादी विवाह के लिए भी सरकार द्वारा प्रदान करें जाने वाले धन आहरण पर प्रकाश डाला। जीएसटी को लेकर ताराचंद उपाध्याय ने कहा कि पोर्टल पर जाकर अपने फर्म का रजिस्ट्रेशन कराएं साथ ही टर्न ओवर व्यापार का ऑनलाइन करें 1 प्रतिशत नियमानुसार टैक्स का भुगतान करें उन्होंने कहा कि 60 से 70% व्यापारियों के टैक्स के पैसे से देश के विकास में धन का उपयोग होता हैं आप राष्ट्र निर्माता है। डिजिटल कार्य की जानकारी छोटे व्यापारियों को जरूर व्यापारी कराएं।सरकार जन सहयोग और जन भागीदारी से चलती हैं। बाट माप अधिकारी अभिषेक रंजन ने डिजिटल नापतोल इलेक्ट्रॉनिक कांटा 1 जनवरी 2025 से रजिस्ट्रेशन व्यापारियों को करने की सलाह दी। कुटीर एवं उद्योग व्यापार के लिए दलालों से सावधान रहने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ग्रामीण कुटीर उद्योग लोन में सरकार द्वारा प्रदत्त कराए जा रहे हैं सब्सिडी के बारे में जानकारी दीं। कार्यक्रम का प्रारंभ विघ्न हरण गणपति महाराज के प्रतिमा पर पुष्प धूप दीप माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। वरिष्ठ व्यापारीगण प्रेमचंद आढती, भोला आढती, अक्षयवर नाथ आढती, गणेश लाल सोनी, फतेह मुहम्मद खान व संतोष कुमार जायसवाल निरंजन कुमार जायसवाल का अंगवस्त्रम कर सम्मान किया गया। आगंतुक अतिथियों को बुकें भेंटकर जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल विधिक सलाहकार शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया। व्यापारियों ने उच्च अधिकारियों से सीधे सवाल पूछे जिनका प्रति उत्तर सहजता से अधिकारियों द्वारा दिया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश बंसल,जिला उपाध्यक्ष प्रसाद केसरी, महामंत्री जसवंत कुमार मौर्य, अनूप कुमार, निरंजन कुमार, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, चेतन कुमार श्रीवास्तव, निरंजन कुमार जायसवाल, आनंद कुमार सहित सैकड़ो व्यापरीगण मौजूद रहे।
