बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) एनटीपीसी रिहंद के सोनशक्ति स्टेडियम में दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत जरहा के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेडल जीता। एनटीपीसी रिहंद परियोजना के सोनशक्ति स्टेडियम में सोमवार मंगलवार को आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। खेलकूद प्रतियोगिता में न्याय पंचायत जरहा के 50 से अधिक विद्यालयों के बच्चों ने अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किया।कंपोजिट विद्यालय नेमना के बच्चों में बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में छात्रा निक्की ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता वहीं 200 मीटर दौड़ में निशि ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य मेडल प्राप्त किया।लंबी कूद में निक्की ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में बीजपुर विद्यालय के बच्चों ने प्रथम स्थान तथा धरतीडांड के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बच्चों की सफलता पर प्रधानाध्यापक शिक्षकों समेत पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल है।

Author: Pramod Gupta
Hello