August 30, 2025 5:51 am

रोचक रहा जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच

घोरावल (सोनभद्र) घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पांडेय ग्राम पंचायत में जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को दो लीग मैच खेले गए, जिसमें उसरी की टीम ने मुसरधारा की टीम को और कन्हरा की टीम ने कुसी की टीम को पराजित कर विजेता बनी। प्रथम लीग मैच उसरी ग्राम पंचायत व मुसरधारा गांव की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें मुसरधारा ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए उतरी उसरी की टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 142 रन बनाए। इसके बाद 143 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी मुसरधारा की टीम निर्धारित 8 ओवरों में 7 विकेट पर 103 रन ही बना पायी। इस तरह से मोराही की टीम 39 रन से विजयी रही। मैन आफ द मैच कृष्णा ने उसरी की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए 107 रनों का योगदान दिया और विपक्षी टीम के एक विकेट चटकाए। दूसरा लीग मैच कुसी और कन्हरा गांव की टीमों के बीच खेला गया। कन्हरा ने टाॅस जितकर बल्लेबाजी करते हुए 8 वोवर मे 79 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुसी की टीम 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर मात्र 53 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच कन्हरा टीम के सुरज रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों के कप्तानों और मैन ऑफ द मैच कृष्णा व सूरज को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर गोविंदधर द्विवेदी, अभिषेक धर, दीपक शर्मा,नीखिल इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और कमेंट्री रामकेश ने किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!