April 25, 2025 12:56 am

संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता) ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र दुद्धी परिसर में गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उद्देश्य था कि विद्यालय में बेहतर शिक्षा का वातावरण को संवृद्ध बनाए जाने के लिए कायाकल्प योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय को 19 मानक बिंदुओं की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है जिसमें ग्राम प्रधानों की भूमिका अहम है। शिक्षा की धुरी शिक्षक, छात्र एवं समुदायों के बीच समन्वय होना आवश्यक है ताकि निश्चित वर्ग के बच्चों को संख्या एवं भाषाई दक्षता प्राप्त हो और उन्हें अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।र्कार्यशाला के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश है कि बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की जाए । बच्चो ने शिक्षा स्तर के सुधार के लिए माता पिता के आलावा ग्राम प्रधान/प्रधानाध्यापक भी ध्यान दे। अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को घर भी ध्यान दे कि बच्चे पढ़ रहे है है कि नहीं।

विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राम विशाल चौरसिया ने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर गावों को प्लास्टिक मुक्त किया जाना प्रस्तावित हैं। उसके लिए अध्यापको एवं ग्राम प्रधानों को आपस में समन्वय बनाकर गाँव में आ रही प्लास्टिक को एकत्रित करना हैं और उसे ग्राम पंचायत ई रिक्सा से आरआरसी सेंटर तक लाकर अलग -अलग करके रिसाईकिल के लिए भेजेगा। उन्होंने समस्त ग्राम प्रधानों एवं अध्यापको से अपील की हैं कि प्रत्येक विद्यालय एवं प्रत्येक घरों में प्लास्टिक एकत्रित करने के लिए बोरा रखवा दें ताकि प्लास्टिक एकत्रित किया जा सके। कार्यक्रम के दरमियान दर्जनों गांव के जनप्रतिनिधियों एवं प्रधानाध्यको ने अपने विचार रखे और कहा कि डीबीटी के माध्यम से जो पैसे अभिभावकों के खाते में जा रहे है उनका उपयोग करके बच्चो का स्कूल ड्रेस बनवाए जाड़े का मौसम है स्वेटर मोजा आदि सामग्री खरीदे।पैसों के अनावश्यक दुरुपयोग ना करे और बच्चों को समय से स्कूल भेजे।

कार्यक्रम का संचालन अविनाश वाह वाह ने किया।इस दौरान एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, सीडीपीओ मनोज सिंह डीपीसी अनिल केशरी, दिनेश यादव,बृजेश कुशवाहा,अभय जायसवाल,सरजू यादव त्रिभुवन यादव,शैलेश मोहन, श्याम बिहारी, मुसई राम,मनोज जायसवाल,प्रवीण द्विवेदी, संतोष सिंह,जितेंद्र चौबे पूजा ,रेणु कन्नौजिया,सुशीला प्रियंका ,खुशबू जायसवाल सहित ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक और अध्यापक उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!