बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) नेमना गाँव के ग्रामीणों की माँग पर एनटीपीसी रिहंद प्रबन्धन ने तीन दिन से प्रतिदिन पानी छिड़काव शुरू करा दिया है पहले यह कार्य सिरसोती बीजपुर पुनर्वास बस्ती तक की सड़क पर टैंकर से पानी छिड़काव कराया जाता था।प्रबन्धन के इस जन कल्याणकारी निर्णय से अब सिरसोती बीजपुर नेमना तक के हजारों ग्रामीणों को प्रदूषण से काफी राहत मिल गयी है लोगों में खुशी देखी गयी।बताते चले कि राख बंधे से परिवहन की जा रही राख के दौरान वाहनों के पहिये से बराबर उड़ रही राख से प्रदूषण फैल रहा था राख और धूल से आवागमन में लोगों को काफी कठिनाई हो रही थी दुपहिया वाहनों से सफर करना मुश्किल हो गया था बीजपुर से बकरिहवा तक 25 किलो मीटर सड़क टूट कर गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है।ऐसे में पैदल तथा खुले वाहनों से सफर में राख और धूल परेशानी का सबब बना हुआ था।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम गुर्जर ग्रामीण पवन कुमार अश्वस्थामा यादव रामजी बैश्य विकाश कुमार बिमलेश अर्जुन मेवालाल सहित सैकड़ों लोगों ने एनटीपीसी रिहंद प्रबन्धन द्वारा जल छिड़काव निर्णय का स्वागत करते हुए सम्बन्धित अधिकारीयों के प्रति आभार ब्यक्त किया और कहा कि एनटीपीसी क्षेत्र के गांवों में जनहित को देखते हुए अनेक बिकास के कार्य किए हैं।