October 15, 2025 5:00 pm

अपना दल (एस) की मासिक बैठक में दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी निरंजन जायसवाल को सौंपी

दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता)अपना दल एस सोनभद्र की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अजंनी पटेल जी की अध्यक्षता में एक निजी होटल में शनिवार को संपन्न हुई।जिला मासिक बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच आनन्द पटेल दयालु एवं विशिष्ठ अतिथिगण ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गौड़ ,का0 प्रदेश सचिव श्रमिक मंच विनोद यादव ,का0 प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच महताफ आलम रहे,कार्यक्रम का सफल संचालन का रामसुरेश कुशवाहा ने किया । जिला मासिक बैठक मे मौजूद राष्ट्रीय/ कार्यवाहक प्रांतीय /जिला/ विधानसभा /जोन /सेक्टर/ बूथ के पदाधिकारी और सक्रिय सदस्यों ने अपना दल एस के इतिहास, संगठन को बूथ स्तर तकमजबूती,सक्रिय सदस्यता अभियान, अगामी पंचायत चुनाव एवं दिनांक 10दिसम्बर 2024 को होने वाले प्रत्येक विधान सभा की मासिक बैठक पर अपना–अपना विचार व्यक्त किये l    बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा की संगठन को चुस्त दुरुस्त मजबूत बनाने के लिए हम सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक रूप से निरंतर ईमानदारी से काम करना होगा तब जाकर के हम सब अपने लक्ष्य को और बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्यक्रम मे निरंजन जायसवाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष (भाऊ राव देवरस डिग्री कॉलेज दुध्दी) बहुत सारे साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया,उन्हें दुद्धी विधानसभा – अध्यक्ष (अपना दल) की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है जिससे भविष्य में दुद्धी विधानसभा बूथ स्तर तक बहुत ही मजबूत होगा l   

जिला मासिक बैठक में जिला उपाध्यक्ष शिबूशेख,का0 युवा मंच जिलाध्यक्ष ई0 के0डी0 सिंह ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश पटेल तरंग, पूर्व जिलाध्यक्ष अनु०/जनजाति प्रभु नाथ खरवार,मंच बौद्धिक मंच जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल , का0 अल्पसंख्यक मंच जिलाध्यक्ष आसिफ अहमद,पूर्व का0 जिला मीडिया प्रभारी विकाश पटेल,विधान सभा अधक्ष्य घोरावल रामसूरत पटेल, का0 विधान सभा महासचिव घोरावल महेंद्र पटेल, का0 विधान सभा घोरावल कोषाध्यक्ष लवकुश पटेल,पूर्व विधान सभा अधक्ष्य राबर्ट्सगंज हरिप्रसाद धागड़,जी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!