सोनभद्र। जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर 2024, अपने कार्यालय में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कैप्टन (नौसेना) आशुतोष चैधरी (अ०प्रा०) से प्रतीक झण्डा ग्रहण कर मनाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अनुदान भी दिया एवं जनपद के सभी अधिकारियों/कार्मिकों के साथ ही आम नागरिकों से आग्रह किया कि वह हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 7 दिसम्बर 2024 को पूरे उत्साह के साथ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनायें और देश के प्रहरी सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याणार्थ एवं पुनर्वास हेतु एकत्र किये जाने वाली धनराशि में स्वेच्छा से सहयोग दे। आगे उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर प्रतीक झण्डों/कार झण्डों का कोई मूल्य निर्धारित नहीं होता, ये अमूल्य है। ये धन संग्रह करने हेतु प्रतीक और देशवासियों द्वारा सैनिक के देश की रक्षा करते हुए दिए गए बलिदान एवं सतत् सुरक्षा प्रदान करते रहने की कृतज्ञता है। झण्डा दिवस के अवसर पर एकत्र धनराशि को रक्षा मंत्रालय को भेजा जाता है। जिसका उपयोग मंत्रालय की निगरानी में शहीद/भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के आर्थिक कष्टों के निवाणार्थ एवं सशस्त्र सैनिकों के कल्याणार्थ किया जाता है।
Author: Pramod Gupta
Hello