सोनभद्र (समर सैम) किसान यूनियन ने कुछ मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन के पश्चात ज्ञापन सौंपा। गौतम बुद्ध नगर के किसान प्रतिनिधि मंडल से उच्च स्तरीय वार्ता कराये जाने एवं शांति स्थापना के साथ ही साथ जेवर एयरपोर्ट के किसानों के सम्बंध में यह विरोध प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर राजस्व परिषद अध्यक्ष व मेरठ मंडल आयुक्त तथा जिलाधिकारी की एक हाई पॉवर कमेटी का गठन किया गया। जिन्होंने भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति सहित सभी किसान संगठनों से छेत्रिय मुद्दों पर चर्चा कर शासन को सिफारिश भेजी गई। जिनको सरकार ने यह मानते हुए खारिज कर दिया कि यह मुद्दे विपक्ष के द्वारा उठाये गए हैं। जबकि यह किसानों की मूलभूत आवश्यकता थीं। जिनको सरकार ने एकदम से ख़ारिज कर दिया। जिले में किसानों के अंदर अशांति का माहौल बन गया है।
परन्तु गौतम बुद्ध नगर में दूसरे प्रकार का माहौल पैदा हो गया है। यूनियन ने मांग की है कि किसानों के सम्पूर्ण मांगों पर विचार करते हुए एक उच्च स्तरीय वार्ता कराते हुए किसानों को जेल से या पुलिस कस्टडी से रिहा कराया जाना जनहित में होगा।वहीं यमुना विकास प्राधिकरण के सभी किसान जोकि यमुना विकास प्राधिकरण एरिया में आते हैं। उन सभी को सभी जिलों में पुस्तैनी किसान माना जाए। जेवर एयर पोर्ट के किसानों के लिए यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय योजना तथा कमर्शियल योजना का एलाउंसमेन्ट किया जाए। वहीं मुर्दा मवेशी के लिए एक उचित स्थान व मृत अवशेष के लिए प्लांट लगाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही सीवरेज पानी के लिए ट्वीट प्लांट कूड़े के उचित प्लांट की व्यवस्था की जाए।
इसके साथ किसान यूनियन ने प्रत्येक गांव में खेल मैदान, सामुदायिक केंद्र व युवाओं के खेल प्रोत्साहन के लिए कोचिंग सेंटर व मिनी स्टेडियम की व्यवस्था जेवर तहसील के किसी भी एक गाँव में की जाए।दर्जनों बिंदुओं पर अपनी मांगों को लेकर किसान यूनियन ने जमकर जिलाधिकारी कार्यालय पर नारे बाजी की। इस मौके पर अली जमीर खान अध्यक्ष विंध्याचल मंडल, प्रदीप सिंह पटेल मण्डल महासचिव, जटा शंकर पांडे प्रदेश सगठन मंत्री, राम निहोर सिंह सचिव, अकिलुद्दीन मंडल उपाध्यक्ष, अनदीप सिंह पटेल मण्डल कोषाध्यक्ष, बिंदु पांडे एवं विजय कुमार सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello