सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज तहशील दिवस मे मोतीलाल पुत्र स्व० रामनरेश निवासी ग्राम धुरिया तहसील समाधान दिवस में पत्र सौंप कर ऐलाही परगना बड़हर, तहसील रावर्ट्सगंज की खतौनी खाता सं0-00040 में अंकित आ०सं० 36 मि रकबा 0.2530 हे० का पंजीकृत स्वामी दर्ज कागजातमाल है उक्त आराजी प्रार्थी द्वारा लक्ष्मण सिंह पुत्र रामकेश्वर सिंह निवासी ग्राम-धुरिया, परगना बड़हर से वर्ष 2000 में क्रय किया था। क्रय के पश्चात् विक्रेता द्वारा प्रार्थी को अपने अंश व कब्जे के मुताबिक कब्जा दखल दे दिया गया था। तब से उसी रकबे व कब्जे के अनुसार जोत कोड़ कर रहा था उसी आराजी का कुछ अंश अन्य खातेदारों के नाम भी दर्ज है। जिसका फायदा उठाकर अन्य काश्तकारों अमरेश पटेल पुत्र स्व० मुनेश्वर व रामचन्द्र पुत्र स्व० जयश्री द्वारा इस वर्ष जमीन की चौड़ाई को जबरदस्ती कम करते हुये अपनी चौड़ाई को बढ़ा लिया है। इसका विरोध किया तो झगड़ा भी किया तथा विपक्षीगण काफी सरहंग किस्म के व्यक्ति हैं। पूर्व की मेड़ को क्षतिग्रस्त कर उसे चौड़ाई में कम करते हुये नया मेड़ बना दिया उसे अपनी भूमि बताते हुये जबरदस्ती कब्जा लिया विपक्षीगण द्वारा मेड़ो को हटा दिये जाने से हमारी रकबा भी कम हो गया है। आराजी उपरोक्त मीलाजुला होने से उसकी मेड़ बन्दी भी नहीं कराई जा सकती पत्रक सौंप कर मांग की गई है। सम्पूर्ण गाटे की पैमाईश कराते हुये पूर्व की भाँति क्षतिग्रस्त हुई मेडो को दुरुस्त कराकर सीमा चिन्ह लगवाया जाय जिससे मौके पर शांति व्यवस्था बनी रहे इस सन्दर्भ में पूर्व में दिनांक 17.08.2024 को भी तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था। आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी आज मजबूरन पुनः प्रार्थना पत्र प्रस्तुत देकर कार्यवाही की मांग की गई है। फिलहाल वकील शरद गुप्ता पुरजोर तरीके से मामले की पैरवी कर रहे हैं
Author: Pramod Gupta
Hello