बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) रेणुकोट बीजपुर राजमार्ग पर एनटीपीसी रिहंद स्वागत गेट से बकरिहवा तक 25 किलो मीटर सड़क पूर्णरूप से गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है सरकार और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद भी दो वर्ष में भी जब सड़क गढ्ढा मुक्त नही हुई तो आवागमन की कठिनाई से जूझ रहे लोगों ने अब खुद गढ्ढा मुक्त करने की ठान ली है।एक दिन पहले चेतवा में समाजसेवी राजेश केशरी ने महिला मंडल के साथ गढ्ढा मुक्त करने की योजना शुरू की तो अब यह अभियान परवान चढ़ने लगा है।सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनटीपीसी बीजपुर स्वागत गेट के पास बने गढ्ढे में गिट्टी मिट्टी डाल कर गढ्ढा मुक्त सड़क के लिए अभियान चलाया।जिसमे भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि एंव कन्हैयालाल यादव विनय मोदनवाल विक्रम गुप्ता गणेश गुप्ता पुष्पराज यादव सहित अनेक लोगों ने खुद मिट्टी गिट्टी लाकर सड़क के गड्ढे को भर कर गढ्ढा मुक्त किया भाजपा कार्यकर्ताओ के इस कार्य की खूब प्रशंसा की जा रही है तो सरकार के आश्वासन पर लोकनिर्माण पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
