October 15, 2025 9:13 am

किराना दुकान में लगी आग लाखों का सामान जल के खाक — दमकल की दो गाड़ियों सहायता से जवानों ने आग पर पाया काबू

किराना दुकान में लगी आग लाखों का सामान जल के खाक

— दमकल की दो गाड़ियों सहायता से जवानों ने आग पर पाया काबू

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) एनटीपीसी स्वागत गेट के पास शनिवार शाम एक किराना की दुकान में आग लगने से उसमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।सूचना पर मौके पहुँची सीआईएसएफ फायर टेंडर टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार भुनेश्वर जायसवाल की किराना परचून सहित कोल्ड्रिंग आदि की दुकान एक टीन शेड में वर्षो से खुली थी।बताया गया कि आग बिजली के शार्ट शर्किट के कारण लगीं थी जो विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।मौके पर आग की लपट देख पास पड़ोस के लोगों में हड़कम्प मच गया किसी ने तत्काल आगलगी की सूचना सीआईएसएफ रिहंद फायर टेंडर की दी मौके पहुँची टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद दो दमकल वाहनों की मदत से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक उसमें रखा तीन डीफ्रीजर दो फ्रिज सहित दुकान में रखा लाखों का कीमती सामान जलकर खाक हो गया।पीड़ित ने तहसील प्रशासन दुद्धि से मौका जाँच करा कर आपदा राहत कोष से सहायता दिलाए जाने की माँग की है।इस अवसर पर फायर टेंडर के आलोक कुमार चौधरी सहायक कमांडेंट अग्नि के नेतृत्व में फायर टेंडर टीम के जवानों ने दमकल की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!