December 5, 2024 7:22 am

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भव्य भंडारे के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन — श्रीकृष्ण सुदामा की लीला सुन भक्तों की आँखे हुई नम

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) डोडहर गावँ निवासी पंडित लखपति दुबे के यहाँ चल रहे श्रीमद भागवत महापुराण कथा का मंगलवार को भव्य भंडारे के साथ समापन हो गया। कथा के सातवे दिन सोमवार की शाम अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका पूज्य प्राची देवी ने अपने अमृतमयी वाणी से जरासंध युद्ध विदुर के घर पर भगवान का केले के छिलके खाना कृष्ण और इंद्रा का युद्ध पारिजात के पौधे को धरती पर लाना यदुवंश की समाप्ति ज्ञान प्राप्ति के बाद राजा परीक्षित की मृत्यु और सुदामा कृष्ण के मित्रता की मार्मिक कथा सुनकर श्रोताओं को भावुक कर दिया। कथा वाचिका ने अपने गीतों रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया और मीठे रस से भरियो री राधारानी लागे महारानी लागे।
मन कारो कारो यमुना जी के पानी लागे पर पंडाल में बैठे श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। आयोजक रामजी द्विवेदी अखिलेश दुबे राजेश दुबे और विनय दुबे ने अतिथि के रूप में पहुँचे राजेन्द्र सिंह बघेल पत्नी सुलोचना सिंह बघेल आर पी गुप्ता गिरजा शंकर पांडेय अनिल मेहता वीएस उपाध्याय एनटीपीसी से आये अमित धीमान सहित सभी अतिथियों का हृदय से स्वागत कर सम्मानित किया।
कथा वाचिका ने अपने सम्बोधन में रुद्राक्ष साउंड ज्योति टेंट राजेश स्टूडियो समेत मीडिया बंधुओं कथा आयोजक दुबे परिवार तथा उपस्थित समस्त श्रोताओं की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
*भव्य भंडारे का आयोजन*
मंगलवार को यज्ञ हवन के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के हजारो भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया और पुण्य के भागीदार बने।
भंडारे को सफल बनाने में रुद्रदेव दुबे,मनीष जायसवाल,गणेश शर्मा,श्रीराम यादव,शिवकान्ति दुबे,रामबरन वैश्य के साथ समस्त दुबे परिवार लगा रहा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे संगठन सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर जिला अध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता के नेतृत्व में सत्यापन कार्य को सम्पन्न किया गया।

Read More »
Infoverse Academy

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!