सोनभद्र/ पुलिश अधिक्षक अशोक कुमार मीणा के बडी कार्यवाई के बाद जिले के कई थाना प्रभारीयों के खास माने जाने वाले कई कांस्टेबल अब पीआरवी वाहन की ड्राइविंग करेगें तीन दिन पूर्व सोनभद्र के मुखिया पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी किए गए स्थानांतरण आदेश के बाद, 22 ने पुलिस लाइन में आमद दर्ज करा दी है शेष को भी शीघ्र आमद दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, शुक्रवार तक पुलिस लाइन में मौजूदगी दर्ज कराने वाले 22 कांस्टेबलों/हेड कांस्टेबलों को,पीआरवी वाहन एलाट करते हुए, नई तैनाती के लिए रवानगी जारी कर दी गई है संबंधित थानाध्यक्षों-प्रभारी निरीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कांस्टेबलों-हेड कांस्टेबलों का बड़ी संख्या में तबादला तो किया ही था स्थानांतरित किए गए 45 हेड कांस्टेबल / कांस्टेबल में 40 को पीआरवी वाहन के चालक के रूप में तैनाती दिए जाने के मामले ने लोगों को चौंका कर रख दिया था। इसमें कई नाम ऐसे बताए जा रहे हैं, जिनकी गणना कई थाना प्रभारियों के खासमखास और कारखास के रुप में की जाती है। ऐसे कथित पुलिसकर्मियों के तबादले से जहां हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं, पीआरवी में भेजे गए 40 कर्मियों में 22 को नई तैनाती स्थल के लिए रवानगी जारी की जा चुकी है करमा में तैनात दीपक पटेल, बभनी में तैनात भरत यादव, दुद्धी कोतवाली के अमवार चौकी पर तैनात जितेंद्र खरवार, रामपुर बरकोनिया में तैनात हरिनारायण यादव, शोएब खां, ओबरा में तैनात अवधेश कुमार सिंह, अनपरा में तैनात योगेंद्र सिंह यादव, पिपरी थाने के रेणुकूट चौकी पर तैनात वीर सिंह जैसवार, पुलिस लाइन में तैनात सुरेंद्र प्रताप यादव, हाथीनाला में तैनात रामाश्रय यादव, दुद्धी में तैनात महेंद्र सरोज, चोपन में तैनात नागेंद्र पटेल, उदयशंकर राम, किशन कुमार यादव, बभनी में तैनात अक्षय कुमार यादव, पन्नूगंज में तैनात अनिलेश सिंह, विंढमगंज में तैनात आदेश मिश्रा, अजीत कुमार राय, राबटर्सगंज में तैनात लवकुश खरवार, धीरज मिश्रा, घोरावल में तैनात मिथिलेश कुमार, पिपरी में तैनात योगेंद्र यादव को विभिन्न थानों से जुड़े पीआरवी वाहन एलाट किए गए हैं। थानाध्यक्षों को जारी निर्देश में कहा गया है कि संबंधित पुलिस कर्मियों को आवंटित पीआरवी वाहन के लिए रवानगी अविलंब सुनिश्चित की जाए
अब पुलिश अधिक्षक अशोक कुमार मीणा की अगला रडार पर कौन
अब देखना यह है की अरसो से जमे एक ही थानों पर रह रहे पुलिश,हेड कांस्टेबल,मुंशी जो अपनी पैठ बनाकर काफी समय से थानों पर भ्रष्टाचार का खेल खेल रहे है सुत्रों के अनुसार अरसो से जमें एकही थाने पर कांस्टेबल,हेड कांस्टेबल,मुंशी सभी लोग की पकड मजबुत मानी जाती है थाने पर जो भी फरीयादी जातें है इनलोग से मिलने पर ही काम होता है जो नए कप्तान की छवि को धूमिल कर रहे है व सरकार के मंसा अनुरुप कार्य कर रहे है इन सभी पुलिश कर्मियों के ऊपर कार्यवाई करने की सोनभद्र के मुखिया का ध्यान कब आकृष्ट होता है
