October 15, 2025 10:40 pm

स्ट्रीट चिल्ड्रेन के चिन्हांकन व पुनर्वासन हेतु चलाया जायेगा विशेष अभियान- शेषमणि दुबे

 

सोनभद्र/ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित चन्देल व रंजना चौबे की अध्यक्षता मे बाल कल्याण समिति कार्यालय विकास भवन में बैठक आहुत किया गया
संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक एवं गायत्री दुबे द्वारा बताया गया कि सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के सर्वे कराकर उनकी संख्या का आंकलन तथा उनके पुनर्वासन हेतु उन पर आने वाले व्यभार का मुल्यांकन किए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार किया जाना हैं
ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि सड़क/फुटपाथ जैसी परिस्थितियों में रहने वाले ऐसे सभी बच्चों का सर्वे कराकर वास्तविक डाटा को बाल स्वराज पोर्टल पर अपडेट कराया जायेगा साथ ही उन सभी बच्चों को योजनान्तर्गत पात्रता के अनुसार योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा।
सीमा शर्मा एवं सुधा गिरी द्वारा बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर (1098) पर काल करके जानकारी लिया जा सकता हैं। समिति के सदस्य द्वारा सभी संबंधित को निर्देशित किया गया कि चिन्हित बच्चों को समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जाये।
बैठक मे बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित चन्देल, रंजना चौबे, जिला बाल संरक्षण इकाई सें संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक, ओ डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से केसवर्कर सीमा शर्मा, सुपरवाईजरी सत्यम चौरसिया,सुधा गिरी, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई टीम आदि उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!