April 3, 2025 2:04 pm

पुलिस की जानिब से नक्सल समन्वय गोष्ठी एक सार्थक कदम

सोनभद्र (समर सैम) जनपद से पूरी तरह नक्सलियों का उन्मूलन हो चुका है। सोनभद्र चार राज्यों का प्रवेश द्वार है। बार्डर का एरिया काफी जटिल प्रकृति का है। जिसके चलते बार्डर एरिया में अक्सर नक्सली गतिविधियों खबरे चर्चा के केंद्र में आ जाती है। जिसके चलते जनपद की पुलिस पूरी तरह से नक्सल प्रभावित बार्डर के इलाकों में लगातार सघन काम्बिंग अभियान का संचालन करती रहती है। ग्रामीणों से लगातार संवाद कायम करके सुरक्षा को मजबूत करने का काम करती रहती है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चुर्क में आयोजित की गयी नक्सल समन्वय गोष्ठी। दिनांक 22 नवम्बर 2024 को पुलिस लाइन चुर्क सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद के पुलिस व पीएसी व अन्य विभागो व सीमावर्ती जनपदों से आये अधिकारीगण के साथ नक्सली संचरण के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने व आपस में लगातार समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया। साथ ही नियमित काम्बिंग एरिया डॉमिनेशन करने तथा इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व उनका हर सम्भव निराकरण कराये जाने व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उन्हे किसी के बहकावे मे न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी। इस दौरान राकेश प्रताप सिंह सहायक सेनानायक नक्सल कण्टीजेन्ट चुर्क, संजय नाथ तिवारी मंण्डलाधिकारी चुर्क, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एसके जायसवाल, विशेष अभिसूचना अधिकारी सोनभद्र योगेन्द्र मिश्र, स्थानीय अभिसूचना ईकाई अधिकारी सोनभद्र उप निरीक्षक अमरदेव यादव एवं जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व पीएसी पोस्ट प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!