बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर बकरीहवां मुख्य मार्ग से लिंक सड़क पर बीजपुर थाने की डायल 112 स्कार्पियो UP 32 D 66078 ग्राम सभा पिण्डारी की तरफ जाते समय शनिवार की शाम अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई लोगों के द्वारा बड़ी मशक्कत से अंदर फसें घायल पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला गया। गाड़ी में सवार संतोष यादव का पैर और कंधे में ज्यादा चोट लगने की चर्चा है चालक भानु सिंह को हल्की चोटें आई हैं सभी घायल पुलिस जवानों को एनटीपीसी धन्वन्तरि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 1,711