बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र पंचायत कोटे से बीजपुर में लाखों की लागत से चल रहा नाली निर्माण कार्य कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गया है।बताया जाता है कि सिरसोती गाँव के टोला नकटू बैढन मोड़ से थाना की तरफ रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग किनारे उत्तर पटरी पर पानी निकाशी के लिए नाली निर्माण कार्य क्षेत्र पंचायत कोटे के अंतर्गत कराया जा रहा है जिसमे गुडवक्ता विहीन सीमेंट के अलावा रद्दी किस्म के ईंट और बालू की जगह भस्सी से ईंट जोड़ाई कार्य देख ग्रामीणों में भारी आक्रोश ब्याप्त है।ग्रामीण दीनानाथ मुकेश बद्रीनाथ शिवमंगल सत्यनारायण राजेश बिहारी शिवकुमार सहित अनेक लोगों का आरोप है कि गुडवक्ता विहीन सामग्री के प्रयोग से बन रही नाली कुछ ही दिनों में टूट कर बर्बाद हो जाएगी और सरकार का लाखों रुपया बंदर बांट हो जाएगा।इस बाबत मौके पर नाली निर्माण कार्य करा रहे मुंशी से जब जानकारी ली गयी तो उसने कहा साहब क्या करें कमीशन पहले दिया जाता है तब काम मिलता है उसमें भी निर्धारित लागत से भी लोग कम दाम में काम करने के लिए तैयार बैठे है बावजूद बेरोजगारी है इस लिए ठेकेदार का जो आदेश है वह करा रहा हूँ।उधर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से फोन पर शिकायत दर्ज करा कर नाली निर्माण के गुडवक्ता की जाँच और सम्बन्धितों पर कार्रवाई की माँग की है।इसबाबत ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने कहा अभी पता कर रहा हूँ अगर शिकायत है तो बन्द करा दिया जाएगा।

Author: Pramod Gupta
Hello