April 10, 2025 5:33 am

श्रीमद्  भागवत कथा व कंबल बाबा का स्वास्थ्य शिवर 10 नवंबर से

दुद्धी/सोनभद्र:विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में स्थानीय खेल मैदान/श्री रामलीला मैदान पर श्रीमद् भागवत कथा एवं शारीरिक कष्टों के निवारण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगामी 10 नवंबर से होना सुनिश्चित हुआ है।आयोजक समिति के अध्यक्ष राकेश आजाद एवं उपाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि सात दिवसीय कथा का आयोजन 10 नवंबर से होगा जिसका शुभारंभ कलश यात्रा से होगा कथा का समापन 16 नवंबर को होगा।इसी बीच शारीरिक बीमारियों से मुक्ति दिलाने आ रहे गणेश यादव उर्फ कंबल बाबा के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 12 से 13 नवंबर को प्रस्तावित है।जिसमे क्षेत्र के हजारों की संख्या में मरीजों के आने की संभावना है।बाबा के द्वारा लकवा,पोलियो,जन्म से बहरा ,घुटनों कमर में दर्द,रीढ़ की हड्डी में दर्द,शुगर,न्यूरो डिसआर्डर आदि बीमारियों का ईलाज किया जाता है। बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव गौड है जबकि मुख्य संरक्षक भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता व संरक्षक नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन है।आयोजक समिति में संरक्षक मंडल की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी, प्रेम चंद्र यादव,कृष्ण कुमार,नंदलाल अग्रहरि,रामपाल जौहरी,विष्णुकांत तिवारी रमेश जी ,समाजसेवी विंध्यवासिनी प्रसाद,रामेश्वर राय,राजेंद्र जायसवाल, डॉक्टर गौरव सिंह वरिष्ठ पत्रकार विष्णु अग्रहरि,सुशील गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ,संजू तिवारी व अवधेश जौहरी है वहीं कार्यकारणी सदस्य रमाशंकर सिंह,राजेश श्रीवास्तव और बृजेश यादव है।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राकेश गुप्ता ने दी।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!