हाथीनाला (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के गड़दरवा गांव में एक अधेड़ ने अपने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जूट गई। ग्राम प्रधान गड़दरवा जय बाबू ने बताया कि मृतक 55 वर्षीय देवशाह गोंड़ पुत्र कतवारु निवासी गड़दरवा थाना हाथीनाला ने अपने कच्च मकान में रस्सी के सहारे फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी। जब मंगलवार की भोर लगभग 4 बजे परिजनों ने फंदे से मृतक का लटकता हुआ शव देखा तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 232