– सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाये आहत करने वाले के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
सोनभद्र/ प्रार्थना पत्र के आधार पर सुनील कुमार मौर्या पुत्र रामचन्द्र मौर्या निवासी बहुअरा, थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा फेसबुक फेज पर एक पोस्ट में हिन्दु धर्म व संत श्री रामभद्राचार्य के अनुयायीयों की धार्मिक भावनाये आहत करने वाले सोशल मीडिया पर पोस्ट के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-837/2024 धारा 353(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व मे आज दिनांक 04.11.2024 को राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त सुनील कुमार मौर्या पुत्र रामचन्द्र मौर्या निवासी बहुअरा थाना रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

Author: Pramod Gupta
Hello