October 15, 2025 7:52 am

सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

रेणुकूट/ सोनभद्र (सुशील गुप्ता) स्थानीय नगर पंचायत में स्थित सत्संग भवन हाल में रेणुकूट पटेल सेवा समिति के तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जगदीश सिंह पटेल एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि जगदीश सिंह पटेल ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का जिक्र करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आवाहन किया ।संरक्षक गोपाल सिंह ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के नारे” एक भारत श्रेष्ठ भारत “क सार लोगों को विस्तृत रूप से समझाया । उपाध्यक्ष गणेश पटेल ने उनके जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बरडोली सत्याग्रह का जिक्र करते हुए बताया कि महात्मा गांधी ने उन्हें लौह पुरुष की उपाधि देकर सम्मानित किया था। बाबू लाल मौर्य ने सरदार पटेल पर कविता जियो जवानी जिंदाबाद प्रस्तुत करके श्रोता को भाव विभोर कर दिया ।सुषमा सिंह ने सरदार पटेल पर स्व रचित कविता का पाठ किया। कल्पना सिंह ने उनके जीवन एवं संघर्षों पर अपने विचार रखें कार्यक्रम में स्थानीय एवं सुदूर क्षेत्र से आए हुए बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें अक्षरा सिंह, प्रीति सिंह,आर्चिता सिंह ने कविता पाठ से लोगों का दिल जीत लिया । आयुष सिंह,आयुष पटेल, विकास सिंह नेअपने भाषण की कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय बहादुर सिंह ने तथा संचालन राजेश कुमार सिंह ने किया ।आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन दिग्विजय सिंह ने किया। इस अवसर पर नन्दलाल सिंह,सन्तोष सिंह,दयाराम सिंह,लक्ष्मण सिंह,अवकाश बाबू,वासुदेव सिंह,धानेष सिंह,अवकाश बाबू समेत बड़ी संख्या में लोग उपास्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!