पिपरी (सोनभद्र) स्थानीय नगर पंचायत में स्थित प्राचीन माँ वनदेवी मंदिर के प्रांगण में जगत कल्याण हेतु विगत कई वर्षों से लगातार आयोजित होने वाले अखंड रामचरितमानस पाठ का समापन धूमधाम से संपन्न हो गया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही साथ आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक वीर बहादुर सिंह ने “चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है “भजन गायक रोहित पांडे ने” श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में” गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । रामनाथ शर्मा ने “श्री राम की कृपा से मेरा सब काम हो रहा है” गाकर सोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया ।भजन गायक प्रदीप त्रिपाठी ने “जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है “सुना कर श्रद्धालुओं की खूब वाह वही लूटी। गायक राजेश सिंह ने “निमिया के दाढ़ी मैया” सुनाया” वही राजेश पांडे ने” ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन” भजन संध्या के कार्यक्रम को विराम दिया तबले पर आशुतोष पांडे ढोलक पर ओपी सिंह एवं हारमोनियम पर रोहित पांडे ने संगत दी। इस अवसर पर राजेश मिश्रा, मधुकर राय, मनीष त्रिपाठी, मनोज पांडे, अजीत गुप्ता, मनीष सिंह ,मुकेश पांडे समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में आए हुए श्रद्धालुओं का प्रवीनचंद्र पांडे ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया

Author: Pramod Gupta
Hello