August 30, 2025 5:53 am

गुलालझरिया गांव में युवक ने लगाई फांसी उसी गांव की युवती ने कुएं में लगाई झलांग

दुद्धी/सोनभद्र:(राकेश गुप्ता)कोतवाली क्षेत्र के गुलाल झरिया ग्राम पंचायत में आज दोपहर बाद एक युवक ने फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार(18)पुत्र अनिल साहनी अपने पाही पर लगे सीटे में लोहे की पाईप के सहारे फांसी लगा ली।घटना देख परिजन अवाक रह गए और एम्बुलेंस को सूचना दिया।एम्बुलेंस के जरिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ शाह आलम ने मृत घोषित कर दिया।वही उसी गांव में दूसरी तरफ एक नाबालिग युवती ने अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित छलांग लगा दी ,कुएं में धड़ाम की आवाज सुन परिजन घर के परिजन कुएं के पास जा कर देखे तो युवती कुएं में गिरी हुई है,यह देख आनन फानन में एम्बुलेंस के द्वारा दुद्धी सीएचसी में लाए जहां डॉक्टर संजीव ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।।मृतक युवक की सूचना मेमो के जरिए दुद्धी पुलिस को दी गई।क्षेत्रीय दरोगा मिट्ठू राजभर ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में शाम को लगे रहे।ग्रामीणों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग का है, पूर्व लकड़ा इसी मामले में जेल भी जा चुका था

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!