August 30, 2025 5:28 pm

टेढ़ा गाँव में छठ पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश यादव व सचिव बृजकिशोर यादव मनोनीत

दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता)दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में छठ पूजा सम्पन्न कराने को लेकर जिम्मेदारी तय कर दी गई हैं। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रमेश यादव एडवोकेट को मिली तो वहीं सचिव पद के लिए बृज किशोर यादव को जिम्मेदारी सौपी गई। इसके अलावा उपाध्यक्ष पवन कुमार, अखिलेश कुमार तथा सचिव श्रवण अग्रहरि, कोषाध्यक्ष सीएम प्रसाद यादव तथा व्यवस्थापक की जिम्मेदारी अवधेश यादव को दी गई। इसके अलावा संरक्षक मंडल में यदुनाथ प्रसाद पूर्व प्रधान, सरजू प्रसाद प्रधान प्रतिनिधि, कृष्ण कुमार कोटेदार, उमेश यादव, राजकुमार चेरो, शम्भू नाथ गुप्त, मंधारी यादव,राम प्रसाद गौड़ सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकों को जगह दी गई।इसके पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में आम सहमति से छठ पूजा कमेटी का गठन की गई।बैठक में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद रमेश यादव एडवोकेट ने कहा कि टेढ़ा गाँव में छठ पूजा धूम धाम से मनाने की परम्परा शुरू से चली आ रही हैं। टेढ़ा गाँव में एक समय 3-4 लोगों ने छठ पूजा मनाने की शुरुआत की थी जो आज 300-400 महिलाएं छठ पूजा के लिए कनहर नदी तट पर एकत्रित होती हैं जहाँ रातभर जलाशयों के किनारे बैठकर जागरण करती हैं।उन्होंने बताया कि इस बार भी छठ पूजा धूम धाम से मनायी जाएगी, जिसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। इस बार विशेष पहल करते हुए इस छठ पूजा में युवाओं से नशा त्याग की अपील की गई हैं।इस दौरान मुनीलाल गौड़, नंदलाल, नवनीत, ललित, सत्यनारायण, विकास,जुगुल,राजेश, गुलाबचंद,लवकुश, जय प्रकाश,नन्द किशोर, राहुल,सूरजदेव, अंकुश सहित काफ़ी संख्या में छठ पूजा से जुड़े ग्रामीण मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!